अब कम रिजर्व प्राइस के साथ बिकेगी रेजिडेंशियल प्राॅपर्टी

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 04:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : इस्टेट आॅफिस की ओर से की जाने वाली कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्राॅपर्टी की नीलामी पर सर्विस टैक्स की मार और मंदी का असर रहेगा। शहर में कमर्शियल प्राॅपर्टी को फ्री होल्ड किए बिना और रेजिडेंशियल प्राॅपर्टी का रिजर्व प्राइस कम किए बिना नीलामी को सफल नहीं बनाया जा सकता। पंचकूला में हुडा की नीलामी का असर भी इस्टेट आॅफिस की नीलामी पर पड़ेगा। प्रशासन शहर में पांच साल बाद नीलामी की तैयारी में है। सर्विस टैक्स ने प्रशासन की दिक्कतें बढ़ाई हुई है। शहर में कमर्शियल प्राॅपर्टी के खरीदारों को सर्विस टैक्स भी अदा करना पड़ेगा। खरीददार को नीलामी की राशि पर 12.5 प्रतिशत सर्विस टैक्स देना होगा। चंडीगढ़ में कमर्शियल प्राॅपर्टी लीज पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News