रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने खुद उठाया अपने सेक्टर्स का जिम्मा

Thursday, Apr 23, 2020 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत ) : चंडीगढ़ में  कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसको देखते हुए अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने खुद अपने सेक्टरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है और अपने एरिया की ओर जाती सड़क पर खुद बैरिकेडिंग लगा दी है . इसी के साथ जो भी एरिया मे एंटर करता है तो उसकी पूरी स्क्रीनिंग की जाती है उसे पूरा सैनिटाइज किया जाता है और अगर को बेवजह रेजिडेंट मे आता है  अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे एरिया में एनटर नहीं करने दिया जाता ऐसा ही कुछ किया है सेक्टर 27 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने  जहां खुद एरिया के पार्षद दविंदर बबला भी मौजूद रहे और उन्होंने खुद लोगों की स्क्रीनिंग की।

 

आपको बता दें कि सबसे पहले ही चंडीगढ़ में सेक्टर 40 के एरिया में लोगों ने बैरिकेडिंग कर खुद लोगों की स्क्रीनिंग करनी शुरू की थी इसके बाद एडवाइजर ने लोगों से इस मुहिम को शामिल होने का आह्वान किया था जिसके बाद अब लोग खुद आगे आ रहे हैं और अपने एरिया को खुद सुरक्षित कर रहे हैं।-नरिंदर पटियाल, SHO
 

pooja verma

Advertising