रेजिडेंस सर्टिफिकेट बनाना हुआ आसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2015 - 06:07 PM (IST)

चंडीगढ़ : रेजिडेंस सर्टिफिकेट बनाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तर के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे । परन्तु अब ऐसा नहीं होगा । प्रशासन ने अब ये सारा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया है । इसके लिए प्रशासन ऑनलाइन सर्टिफिकेट अब संपर्क सेंटरों में ही इलेक्ट्रोनिकली प्रोवाइड करवा रहा है। सर्टिफिकेट के साइन भी डिजिटल होंगे और वेरिफिकेशन भी डिजिटल होगी । 

 
इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि इस रेजिडेंस सर्टिफिकेट को अफसर भी इलेक्ट्रॉनिक मोड में ही साइन करेंगे। जब लोगों का सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा तो उनको एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी जिसके बाद वे किसी भी संपर्क सेंटर में जाकर रेजिडेंस सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News