रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कांउटर की टाइमिंग से यात्री परेशान, नहीं हो रहा कोई समाधान
punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2016 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन) : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काऊंटर के समय में बदलाव कर दिया है। अब यह समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे का है। ऐसा किए हुए करीब 2 हफ्ते हो चुके हैं पर इस बदलाव की यात्रियों को अभी तक जानकारी नहीं है कि रिजर्वेशन सैंटर के समय में बदलाव किया गया है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सैंटर में अब भी पुरानी ही समय सारणी लगी हुई है। इस कारण रिजर्वेशन सैंटर में काफी भीड़ बुकिंग कराने वालों की जुट रही है। यही नहीं रेलवे की तरफ से सभी टिकट काऊंटर तथा रिजर्वेशन सैंटरों पर दिव्यांगों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कांऊटर खोलने की बात कही थी व विभाग ने अलग टिकट काऊंटर भी बनाया है लेकिन रेलवे स्टेशन के अधिकारियों की तरफ से इस तरफ अमल नहीं किया जा रहा।
पुराना ही समय :
रेलवे की ओर से सभी रिजर्वेशन काऊंटरों पर अब भी पुरानी ही समय सारिणी चल रही हैं। जानकारी के अनुसार पहले रिजर्वेशन काऊंटर खुलने का समय सुबह 8 से रात 8 बजे का था और रविवार को यह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का था। ऐसे में अब जब रेलवे ने समय में बदलाव किया है तो टिकट काऊंटरों पर पुराना ही समय अंकित है। रिजर्वेशन सैंटर में लगाए गए बोर्ड अभी तक नहीं बदले गए।
6 टिकट काऊंटर, खुलते हैं सिर्फ 2 :
रेलवे की तरफ से करोड़ों रुपए की लागत से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सैंटर में 6 टिकट काऊंटर बनाए गए हैं लेकिन सभी काऊंटर नहीं खोले जाते। इनमें सिर्फ दो ही टिकट काऊंटर खोले जाते हैं, जिस कारण लोगों को टिकट बुक करवाने में काफी समय लग जाता है।
महिलाओं व दिव्यांगों के लिए नहीं हैं काऊंटर :
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बुकिंग सैंटर व जनरल टिकट काऊंटरों पर महिलाओं के लिए कोई अलग काऊंटर नहीं है जबकि रेलवे की ओर से टिकट विंडो पर साफ लिखा है कि महिलाओं व दिव्यांगों तथा सीनियर सिटीजन के लिए अलग काऊंटर की व्यवस्था है।