जी.एस.टी. की राशि न आने पर नगर कौंसिलों और पंचायतों के मुलाजिमों ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 10:57 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): जी.एस.टी. की राशि न आने पर नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के मुलाजिमों ने राज्य सरकार के प्रति सख्त नाराजगी प्रकट की है। पंजाब म्यूनिसिपल वर्कर्स फैडरेशन के राज्य प्रधान गुरप्रीत वालिया बुढलाडा, बलवीर सिंह खैहरा गुरदासपुर, सुरिंद्र टोना अमृतसर, नैब सिंह जैतो, मनप्रीत साहनेवाल, सतपाल सत्ती सुनाम, सतनाम अहमदगढ़, मोहम्मद हनीफ मलेरकोटला, मनोज दिड़बा, अनिल सुनाम, गुरप्रीत मानसा, जसवीर मानसा ने कहा कि जी.एस.टी. की कुल रकम का 11 प्रतिशत हिस्सा नगर निगमों, कौंसिलों और पंचायतों को मुलाजिमों की तनख्वाह के लिए आता है।

 

कोरोना वायरस दौरान अगली कतार में खड़े मुलाजिमों के साथ सौतेला सलूक किया जाता है। उन्होंने जल्द जी.एस.टी. राशि भेजे जाने और फैडरेशन की मांग पर नए सिरे से बनवाई क्लर्क की वरिष्ठता सूची को जल्द जारी करने की मांग की। जल्द ही जी.एस.टी. की राशि न भेजी तो मुलाजिम हड़ताल पर जाने का फैसला लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Taranjeet Singh

Related News