गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी के लिए हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

Monday, Jan 24, 2022 - 09:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा) : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सैक्टर-17 स्थित परेड ग्राऊंड में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की सोमवार को अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर डी.सी. विनय प्रताप सिंह शामिल हुए। उनके साथ प्रशासन व पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे। 26 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे सलाहकार धर्मपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद पुलिस का मार्च पास्ट होगा और सलाहकार अपना भाषण देंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशासन के विभिन्न विभागों के कुछ कर्मचारी व कुछ शहरवासियों को प्रशस्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके बाद यू.टी. प्रशासन के 12 विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, समाज कल्याणविभाग व अन्य विभाग होंगे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए ही अधिक लोगों को नहीं बुलाने का फैसला लिया गया है।

 

स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कुर्सियां भी सोशल डिस्टैंसिंग के साथ लगाई जाएंगी। दोनों वैक्सीन लगाने वालों को ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, हर साल परेड ग्राऊंड के समारोह के बाद यू.टी. गेस्ट हाऊस में सलाहकार धर्मपाल की तरफ से एट होम कार्यक्रम रखा जाता था, जिसे कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है।

Vikash thakur

Advertising