अंकित नरवाल सहित तीन हत्यारोपी पांच दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : सैक्टर-15 स्थित कोठी में छात्र विनीत और अजय की हत्या मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम हरियाणा रवाना हो गई है। टीम पुलिस पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर अंकित नरवाल, सुनील उर्फ शीलू नंडल और विक्की उर्फ कालिया द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी करेगी। 

वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम ने उक्त तीनों आरोपियों को मंगलवार जिला अदालत में पेश किया। रिमांड लेने के लिए पुलिस ने अदालत में दलील दी कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर फरार दो आरोपियों को पकडऩा है। अदालत ने अंकित नरवाल, विक्की और सुनील को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पैक्टर रणजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ छात्र विनीत और अजय की हत्या मामले में किशनगढ़ चौक से कार सवार गैंगस्टर अंकित नरवाल,सुनील और विक्की को गिरफ्तार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News