बिजली बिल माफी योजना के तहत एक करोड़ 6 लाख 24 हजार रुपए की वसूली

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 10:47 AM (IST)

पंचकूला (आशीष): जिला में बिजली बिल माफी योजना के तहत अब तक 2688 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है तथा इसके तहत एक करोड़ 6 लाख 24 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी है। इस योजना में जिला के उपभोक्ताओं को 7 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि का लाभ मिला है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने  मुख्यमंत्री अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फैंसिंग में बिजली माफी की योजना की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान दी। उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए निगम द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला के अधिकांश परिवारों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन मुहैया करवाए  है। 

शेष 280 परिवारों को इस माह गैस कनैक्शन जारी कर दिए जाएंगे। शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत कई गांवों में यु़द्वस्तर पर कार्य चल रहा है तथा इस माह के अंत तक सभी गांवों में इस योजना से शैड, पेयजल एवं रास्तों का निर्माण आदि कार्य पूरे कर लिया जाएंगे। निगम आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोड शौ एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ साथ एजेंसियों से सफाई स्वच्छता अभियान व स्वच्छता ऑर्गेनिक कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News