10 मिनट में देश का सबसे ऊंचा रावण राख, पहुंचे 1.50 लाख से ज्यादा लोग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : 6 महीनों से तैयार हो रहा देश के सबसे ऊंचे 221 फुट रावण का पुतला महज 10 मिनट में राख हो गया। धनास में रावण दहन देखने के लिए 1.50 लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहे। शाम 4 बजे से ही लोग यहां के रावण दहन को देखने के लिए एकत्रित होने लगे थे। 

PunjabKesari

सैक्टर-25 से लेकर मुल्लांपुर तक लंबा जाम लगा रहा। इसके बावजूद लोग इस उत्सुकता में पैदल ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए। शाम 6.51 बजे कार्यक्रम के चीफ गेस्ट चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने रिमोट कंट्रोल से पुतले का दहन किया। 32 लाख से बने इस रावण के पुतले में 500 पटाखे भरे गए थे। सारे पटाखे ईको फ्रैंडली थे।

दूसरी बार दूसरा सबसे बड़ा रावण :
यह दूसरा मौका है जब ट्राईसिटी में इतना ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया है। पिछले साल पंचकूला में तेजिंदर चौहान ने ही 210 फीट का पुतला बनाया था। 

PunjabKesari

इस बार उन्होंने इसकी लंबाई 11 फीट तक और बढ़ा दी। साल 1987 से रावण बना रहे तेजिंदर चौहान ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले नहीं बनाए। रावण का पुतला ही इतना बड़ा था कि इसके लिए 500 फीट का एरिया चाहिए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News