’राशन कार्ड धारकों को सबसिडी के पैसे नहीं, राशन चाहिए‘
punjabkesari.in Monday, May 23, 2016 - 09:56 AM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री) : चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव शशि शंकर तिवारी, संदीप भारद्वाज ने चंडीगढ़ प्रशासन, फूड सप्लाई अफसरों व भाजपा सांसद किरण खेर की आलोचना करते हुए कहा कि चंड़ीगढ़ के राशन कार्ड धारक भाजपा सरकार द्वारा चलाए गए डायरैक्ट बैनीफिट स्कीम का विरोध कर चुके है।
उन्होंने कहा है कि हमें राशन के नाम पर मामूली से पैसे नहीं बल्कि राशन चाहिए। तिवारी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा व पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल चंड़ीगढ़ के प्रशासक को इन समस्याओं से अवगत करा चुके हैं।
जिसमें उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के राशन कार्ड धारक राशन के हक में हैं। फिर भी चंडीगढ़ के अफसर अपनी कमियां छुपाने के लिए चंडीगढ़ डिपो होल्डरों के ऊपर दवाब बना रहे हैं कि नए कार्ड धारकों को भी बैनीफिट स्कीम में लागू किया जाए।
ताकि 21 जून को चंडीगढ़ आगमन पर प्रधानमंत्री को खुश किया जा सके। तिवारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन कार्ड धारकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, जबकि चंड़ीगढ़ की जनता राशन मिलने से खुश है।