16 साल के बाद बढ़ाए पानी के रेट, अब इतने रुपये प्रति यूनिट देना होगा बिल

Wednesday, May 31, 2017 - 12:44 PM (IST)

पंचकूला : अब पंचकूला के सभी सैक्टरों में रहने वाले लोगों को पानी महंगा मिलेगा। हुडा एक जून से पानी के बिलों का रेट बढ़ाने जा रहा है। पहले यूनिट के हिसाब से पानी का बिल भेजा जाता था, लेकिन अब मरले और कनाल की कैटेगरी के मकानों के हिसाब से पानी के बिलों को बढ़ाया जा रहा है। पानी के नए चार्ज लागू होने से लोगों की जेब पर बोझ तो पड़ेगा ही, इसके साथ-साथ सीवरेज की फीस में भी बढ़ोतरी की जा रही है। शहर में सड़कों पर कंस्ट्रक्शन करने के लिए परमिशन लेने के दौरान सीमेंट कंक्रीट रोड के 3,829 रुपए और अन्य रोड कट के 2,552 रुपए लिए जाएंगे। आईटी विंग को इस बारे में लेटर भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एक जून से पानी के बिलों के रेट को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए स्लैब भी भेज दिए गए हैं। पानी के चार्ज पिछले 16 साल से रिवाइज्ड नहीं होने की वजह से उसकी रेट तो नहीं बढ़ाया जा रहा, लेकिन कुछ समय अंतराल पर सरकार द्वारा बिजली के रेट्स बढ़ाए गए हैं। पिछले 16 साल में बिजली निगम की ओर से पांच बार रेट्स बढ़ाए हैं। लेकिन हुडा ने पानी के बिल के रेट 18 अगस्त 2001 में बढ़ाया था, जिसके बाद अब इसे बढ़ाया गया है। 
 

Advertising