हरभजन संभालेंगे पंजाब रणजी टीम की कमान, युवराज उपकप्तान

Sunday, Oct 01, 2017 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़(संघी) : रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली पंजाब टीम का कप्तान हरभजन सिंह को बनाया गया है, जबकि युवराज सिंह उपकप्तान होंगे। वहीं हरभजन सिंह प्रतियोगिता के 6 में से पहले 4 लीग मैचों के लिए टीम को उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि युवराज सिंह भी अपना फिटनैस टैस्ट देने के लिए बेंगलूर जाएंगे, इसलिए वह भी 6 से 9 अक्तूबर तक हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले लीग मैच के लिए टीम को उपलब्ध नहीं होंगे। 

 

इस स्थिति में टीम का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह करेंगे, जबकि 14 से 16 अक्तूबर तक विदर्भ की टीम के साथ मोहाली में खेले जाने वाले दूसरे लीग मैच में टीम का नेतृत्व युवराज सिंह करेंगे। टीम के सदस्यों में विकेट कीपर अभिषेक गुप्ता सहित परगट सिंह, शुभमन गिल, उदय कौल, गुरकीरत मान, तरुवर कोहली, मयंक सिदाना, सिद्धार्थ कौल, बरिंद्र सरां, संदीप शर्मा, मनप्रीत सिंह गोनी, सुबेग गिल व रघु शर्मा को शामिल किया गया है। अजय रत्रा टीम के प्रशिक्षक होंगे।
 

Advertising