बेतरतीब पार्किंग और बिना वर्दी के मिले अटैंडेंट, 70,000 का चालान

Monday, Oct 18, 2021 - 08:10 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा, आई.ए.एस. के निर्देशों का पालन करते हुए इंजीनियरिंग विंग की विभिन्न टीमों ने 8 से 17 अक्तूबर तक दैनिक आधार पर जोन -1 और 2 के तहत विभिन्न पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।

 

जोन-1 (32 पार्किंग स्थल) में निरीक्षण दौरान बेतरतीब पार्किंग का उल्लंघन पाया गया और सम्बंधित ठेकेदार का 10 हजार रुपए का चालान किया गया। जबकि जोन-2 (सैक्टर 5, 8, 9, 17 और 22) में बेतरतीब पार्किंग, अटैंडेंट बिना उचित वर्दी के कई उल्लंघन पाए गए। यहां उल्लंघन पाए जाने पर ठेकेदार का 70,000 का चालान  जारी किए गए।

 

आयुक्त ने पार्किंग स्थलों में उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के अलावा ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

Ajesh K Dharwal

Advertising