राम रहीम मामला : डेरा प्रमुख के कमांडो की जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : पंचकूला में मचे उपद्रव के बाद भाग कर चंडीगढ़ में प्रवेश करते पकड़े गए डेरा प्रमुख के 6 कमांडों में से एक अनूप की जमानत याचिका अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी। इससे पहले अनूप की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज हो चुकी है। वहीं पिछले सप्ताह भी मामले में आरोपी एक अन्य कमांडो मनिंदर सिंह की जमानत याचिका निचली कोर्ट से खारिज हुई थी। 

 

मनीमाजरा थाना पुलिस ने डेरा प्रमुख के एक जिप्सी ड्राइवर और 5 कमांडो को 25 अगस्त को चंडीगढ़ में पिस्टल, कारतूस और पैट्रोल की कैनियों के साथ प्रवेश करते पकड़ा था। अनूप द्वारा दायर दायर याचिका में कहा गया था कि उन्हें पुलिस ने केस में झूठा फंसाया है। वह पंचकूला से सिरसा की ओर जा रहे थे और गलती से चंडीगढ़ में प्रवेश कर गए। साथ ही कहा था कि उन्होंने कोई भी हिंसक वारदात नहीं की है, न चंडीगढ़ में और न ही पंचकूला में। 

 

वहीं उनके खिलाफ पहले भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इस आधार पर उन्हें जमानत का लाभ दिया जाए। वही पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया था। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News