मेयर राजेश कालिया के घर का बिजली कनैक्शन कटा, 1.27 लाख का बिल था बकाया

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : मेयर राजेश कालिया के घर का बिजली कनैक्शन शुक्रवार को इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट ने काट दिया। डिपार्टमैंट की टीम मलोया स्थित उनके मकान का मीटर तक उखाडऩे आई थी, लेकिन जल्द ही बिल जमा करने की बात पर केवल कनैक्शन काटकर चले गए। 

जानकारी के अनुसार मलोया स्थित मकान नंबर 4272 का 1.27 लाख रुपए का बिल बकाया था। यह बिल फरवरी 2019 में जारी हुआ था, लेकिन दो महीने गुजरने के बाद भी इसका भुगतान नहीं हुआ तो इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट ने कनैक्शन काट दिया। मेयर राजेश कालिया अभी सैक्टर 24 में अलॉट हुए सरकारी मकान में रह रहे हैं।

चुनाव के दौरान कार्यालय था यहां :
चुनाव के समय मेयर राजेश ने मलोया के इसी मकान में अपना चुनावी कार्यालय बनाया था। 2014 के लोकसभा चुनाव और इससे पहले जब वह पार्षद का आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे, तो इसी मकान में उनका चुनावी कार्यालय था। राजेश कालिया ने इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चार दुकानें और पहली, दूसरी मंजिल पर बने कमरों को किराए पर दिया हुआ है। टैरिस पर मोबाइल कंपनी का टावर लगा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News