पूटा चुनाव में प्रो. राजेश गिल ग्रुप का क्लीन स्वीप, मृत्युंजय प्रैजीडैंट

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 01:50 AM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस) : पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (पूटा) के चुनावों में शुक्रवार को प्रो. राजेश गिल ग्रुप ने बाजी मार ली। इस गु्रप की यह लगातार चौथी जीत है। ग्रुप ने क्लीन स्वीप किया है। प्रैजीडैंट पद पर खड़े मृत्युजंय कुमार को कुल 276 वोट पड़े, जबकि खालिद-सिद्धू ग्रुप से चुनाव लड़ रहे प्रो. मोहम्मद खालिद को 235 वोट पड़े।
9 वोट इनवैलिड थे। यानी  मृत्युजंय कुमार ने प्रो. खालिद को कुल 32 वोट से हराया। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर प्रो. सुपिंद्र कौर को 268 वोट पड़े, जबकि अमित चौहान को 242 वोट पड़े। इसके अलावा सैक्रेटरी अमरजीत सिंह नौरा को 274 और प्रो. एम.सी. सिद्धू को 240  वोट पड़े। 
वहीं सरवरिंद्र कौर को 288 और अनुपम बहल को 214 वोट पड़े। जबकि खजानची के लिए नितिन अरोड़ा को 306 व समरजीत को 194 वोट पड़े। एग्जीक्यूटिव मैंबर ग्रुप वन में प्रो. राजेश गिल को 339 और ग्रुप थ्री से प्रो. जे.के. गोस्वामी को 353 वोट पड़े। एग्जीक्यूटिव मैंबर्स के ग्रुप में भी प्रो. राजेश गिल का ही पूरा
ग्रुप जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News