बुड़ैल जेल में राजन भट्टी के पास मिले 3 मोबाइल

Saturday, Jun 16, 2018 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप) : पूर्व डी.एस.पी. पर गोली चलाने के मामले में बुड़ैल जेल में बंद राजन भट्टी के पास से चैकिंग के दौरान 3 मोबाइल मिले हैं।  मामला संज्ञान में आने पर जेल सुपरिटैडेंट अमनदीप सिंह ने सैक्टर49 थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया की जब वह चैकिंग कर रहे थेउस वक्त राजन भट्टी के पास तीन मोबाइल मिले हैं। 

 

वहीं जब जेल के अधिकारीयों से इस बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो अधिकारी कुछ बताने से कतराते रहे। 16 मई 2015 को क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर इंचार्ज के आरोपी राजन भट्टी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगया हुआ था तो सुचना मिली कि राजन सैक्टर-9 के एक सालों में आने वाला हैं। 

 

डी.एस.पी. क्राइम ब्रांच जगबीर सिंह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो राजन ने डी.एस.पी.पर फायरिंग कर दी थी। बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया था जिक्से बाद सैक्टर-3 पुलिस ने राजन के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 

Punjab Kesari

Advertising