रायपुररानी थाने में वर्षों से खड़े वाहन हो रहे कबाड़, नहीं हो रही नीलामी

Monday, Jan 13, 2020 - 12:30 PM (IST)

रायपुररानी(रामेंद्र) : रायपुररानी थाना में दर्जनों वाहन पिछले कई वर्षों से खड़े हुए हैं। कई दो व चार पहिया वाहन कबाड़ में तबदील हो गए हैं। सड़क दुर्घटना, अवैध परिवहन, नशा तस्करी सहित अन्य मामलों में जब्त किए वाहन कोर्ट के आदेश पर वाहन मालिक को सौंपे जाते हैं लेकिन रायपुररानी थाना परिसर में खड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पिछले कई सालों से नहीं हुई है। 

थाना परिसर में जब्त वाहनों का अंबार लगा है। थाना की इमारत के तीन तरफ खस्ता हाल वाहनों का ढेर हैं। पुलिस के अनुसार जब्त वाहनों में किसी के मालिक का पता नहीं है तो किसी का केस अभी तक कोर्ट में चल रहा है।

कई दुर्घटनाओं में ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुके वाहनों को कोई लेने ही नहीं आया। इन वाहनों की कीमतें हजारों से लेकर लाखों रुपए तक है। जानकारी अनुसार थाना में विभिन्न प्रकरणों में पकड़े गए वाहन 20 वर्षों से थाने में खड़े हैं। 

Priyanka rana

Advertising