आज और कल बारिश के आसार, पड़ेगी सर्दी की मार

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : सोमवार और मंगलवार को ट्राईसिटी में बारिश के आसार हैं और तीन-चार दिन तक बादल भी छाए रहेंगे। वहीं सर्दी अब और सताएगी। रविवार भी इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिन में चंडीगढ़ में बारिश के आसार हैं। हालांकि बारिश हल्की ही होगी, लेकिन बुंदाबांदी के बाद ठंड जोर पकड़ेगी।

7 साल में इस वर्ष दिसम्बर सबसे ठंडा :
सात साल के मुकाबले इस वर्ष चंडीगढ़ में दिसम्बर के पहले हफ्ते सबसे अधिक ठंड पड़ी, जिसके चलते दिसम्बर की शुरूआत से अब तक का हाईएस्ट मैक्सिमम टैम्परेचर 24.4 के आसपास ही रहा है लेकिन यदि पिछले सात वर्ष के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस वर्ष दिसम्बर के पहले सप्ताह का हाईएस्ट मैक्सिमम टैम्परेचर सात वर्षों के मुकाबले नीचे ही रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News