13 और 14 को हल्की बारिश के आसार, धुंध भी बढ़ेगी

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 08:47 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : चंडीगढ़ में आने वाले दिनों में धुंध व बारिश की संभावना के चलते ठंड और बढऩे के आसार हैं। शनिवार को शहर में बादल छाए होने की वजह से धूप कम ही दिखाई दी और लोगों को ठंड का अहसास होता रहा। दिनभर ठंडी हवाएं चलने के बाद रात को भी काफी ठंड महसूस हुई।

वहीं मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार जम्मू -कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में वैस्टर्न डिस्टरबैंस सक्रिय हो रहा है। विभाग के अनुसार इस बदलाव का असर 9 और 10 नवम्बर की रात से ही पहाड़ों पर दिखना शुरू हो गया है। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। 

इसके चलते शहर में 13 और 14 को नवम्बर को सर्द हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगर मौसम में और तबदीली आई तो 13 और 14 नवम्बर को हल्की बारिश के आसार बन सकते हैं और धुंध भी बढ़ सकती है।

बारिश से पॉल्यूशन होगा कम :
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि वैसे तो इस वर्ष पिछले वर्षों के मुकाबले पटाखे कम चलाए गए हैं, जिसके चलते प्रदूषण पिछले वर्षों के मुकाबले कम है। बारिश से पॉल्यूशन और कम हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News