बारिश लोगों के लिए बनी मुसीबत, घरों में घुसा पानी

Sunday, Jun 10, 2018 - 10:23 AM (IST)

खरड़(रणबीर) : शनिवार सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को भारी गर्मी से राहत दी, वहीं यह बारिश कुछ स्थानों पर अपने साथ भारी मुसीबतें भी साथ लेकर आई। निकासी के सही प्रबंध न होने के कारण बारिश का यह पानी निचले स्थानों में घुसने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। ऐसे हालात खरड़ शहर के अलावा इसके आसपास के कई स्थानों पर देखने को मिले, यहां पास के गांव झंजेढ़ी में लोगों को मुश्किलों से दो चार होना पड़ा।

गांव निवासी भुपिन्दर सिंह ने बताया कि जब भी बारिश आती है बरसात का पानी कोई निकासी न होने के कारण कई-कई दिनों के लिए उनके घरों के आगे इकट्ठा हो जाता है। जिसके नतीजे के तौर पर वह अपने घरों में ही कैद होकर रह जाते हैं घरों से निकलना उन  सभी के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। 

पानी इस तरह गली में इकठ्ठा होने से गली के साथ लगते घरों की दीवारों का हर समय गिरने का उन्हें खतरा बना रहता है। उन के अलावा गांव के अन्य लोगों ने बताया कि यह गली पिछले कई दशकों से इस तरह की इस तरह ही है। उन सरकार को जल्द से जल्द इसकी की हालत की ओर विशेष ध्यान देने के अपील की जिससे लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Punjab Kesari

Advertising