लगातार तीसरे दिन जारी रही भारी बारिश, आज भी बरसेंगे बादल

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 10:02 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : शहर में पिछले तीन दिनों से बदला जम कर बरस रहे हैं। इसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है और फिजाओं में ठंडक घुल गई है। रविवार अलसुबह शुरू हुई बारिश दिनभर रुक-रुक कर जारी रही। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 15.3 एम.एम. बारिश रिकॉर्ड की गई है। तेज बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी।

PunjabKesari

सड़कों पर पानी भरा रहा, जिससे यातायात प्रभावित रहा। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रहा।

5 अक्तूबर तक रहेगा ऐसा मौसम :
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम के मिजाज को देख कर लग रहा है कि इस बार ठंड जल्दी शुरू हो जाएगी।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने सोमवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है। उसके अलावा 5 अक्तूबर तक शहर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 

इंडस्ट्रीयल एरिया का अंडरब्रिज बंद :
भारी बारिश की वजह से इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-1 में बने अंडरब्रिज पर पानी भर गया। शुक्रवार को यहां से आवाजाही बंद कर दी गई थी।

PunjabKesari

हालांकि शनिवार को पानी का स्तर कम होने पर वाहनों का आवागमन वहां से होने लगा था लेकिन शनिवार देर रात से हो रही बारिश के बाद रविवार को इसे बंद कर दिया गया।  

रामलीला मंचन पर पड़ा असर :
शहर में रामलीला मंचन का दौर शुरू हो चुका है लेकिन शुक्रवार से लगातार हो रही तेज बारिश ने रामलीला मंचन पर असर डाला है।

PunjabKesari

कई सैक्टरों के ग्राऊंड में पानी भरने की वजह से लोगों के बैठने की जगह नहीं रही। वहीं, कुछ जगहों पर स्टेज गीला हो गया। ऐसे में कलाकारों को रामलीला मंचन करने में खासी दिक्कत आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News