42.1 एम.एम. बारिश से 4 डिग्री गिरा पारा, आज भी बरसेंगे बदरा

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 08:27 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश से शहर पानी में डूबा नजर आया। 24 घंटों में शहर में 42.1 एम.एम. बारिश दर्ज की गई। सुखना लेक के पीछे वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी। सड़क पर करीब 3 फीट तक पानी खड़ा था। यहां से गुजरने वाले कई वाहन पानी में बंद हो गए और उन्हें मुश्किल से निकाला गया। 

PunjabKesari

शहर के दूसरे हिस्सों की सड़कें भी पानी में डूबी रही। किशनगढ़ में सड़कों पर 3 फीट गहरे गड्ढों में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। गांव मलोया, पलसोरा और रामदरबार क्षेत्रों में भी बारिश का पानी सड़कों पर खड़ा रहा। मौसम विभाग के बारिश से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 

मानसून दोबारा हुआ है एक्टिव :
रविवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़ौतरी के साथ 26 डिग्री सैल्सियस रहा। सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल से मिली जानकारी के मुताबिक मानूसन के दोबारा एक्टिव होने के कारण बारिश हो रही है। सोमवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News