GM ने किया मोहाली रेलवे स्टेशन का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 11:01 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : रेलवे स्टेशन मोहाली पर विभाग द्वारा एक रूफ टॉप रेन हारवैस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से लगने वाले इस सिस्टम से स्टेशन के क्षेत्र में गिरने वाले बरसाती पानी की संभाल की जाएगी। नार्दर्न रेलवे के जरनल मैनेजर विश्वेष चौबे ने यह जानकारी आज यहां मोहाली रेलवे स्टेशन का दौरा करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर एल.ई.डी. लाइटें लगा दी जाएंगी। 

 

रेल अधिकारी ने स्टेशन पर सफाई तथा अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। उस उपरांत स्टेशन के मुख्य द्वार पर श्री हरिमंदिर साहिब की बड़ी तस्वीर का शुभारंभ किया और स्टेशन पर पौधारोपण भी किया गया। नार्दर्न रेलवे के जरनल मैनेजर की आमद मौके मोहाली का रेलवे स्टेशन पंजाबी सभ्याचार के रंग में रंगा गया। स्टेशन पर जगह-जगह पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश करती तस्वीरें लगाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News