महंगाई की मार: 1 अप्रैल से बढे़गा रेल और हवाई यात्रा का किराया

Tuesday, Mar 01, 2016 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़। रेल बजट के दौरान भले ही किराया बढ़ाने की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन सर्विस टैक्स में 0.5 फीसदी बढ़ोतरी होने के बाद रेल और हवाई यात्रा भी महंगी हो जाएगी। अभी तक सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत था, जिसे इस साल बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। 
जिस रूट के लिए जितनी महंगी टिकट होगी, यात्रियों को सर्विस टैक्स के हिसाब से उस पर उतने ही अधिक रुपये देने होंगे। 100 रुपये पर 50 पैसे की वृद्धि के साथ रेल और हवाई सफर करने वाले लोगों को अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
Advertising