बाल मजदूरी करवाने पर दो दुकानदारों पर केस दर्ज

Saturday, Feb 06, 2021 - 11:41 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): बच्चों से दुकानों और शोरूम में बाल मजदूरी करवाने पर लेबर इंस्पैक्टर ने अलग-अलग सैक्टरों में दो दुकानों पर छापेमारी की। धनास के ऋषि मार्बल और सैक्टर-26 सब्जी मंडी के शोरूम नंबर 39 में बच्चे बाल मजदूरी करते पाए गए। लेबर इंस्पैक्टर ने दुकानदार ऋषि और राजू के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाय है।

 

लेबर इंस्पैक्टर रामपाल कटारिया को सूचना मिली कि धनास में ऋषि मार्बल दुकान पर बच्चे से बाल मजदूरी करवाई जा रही है। उन्होंने पुलिस टीम के साथ दुकान पर छापा मारकर बच्चे को बाल मजदूरी करते हुए पाया है। कटारिया की शिकायत पर सारंगपुर थाना पुलिस ने दुकानदार ऋषि पर चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे मामले में लेबर इंस्पैक्टर प्रेम सागर को सूचना मिली कि सैक्टर-26 सब्जी मंडी के शोरूम नंबर 39 में दुकानदार राजू बच्चे से बाल मजदूरी करवा रहा है।

उन्होंने पुलिस टीम के साथ दुकान पर छापा मारकर बच्चे को बाल मजदूरी करते हुए पाया। लेबर इंस्पैक्टर प्रेम लाल की शिकायत पर सैक्टर-26 थाना पुलिस ने दुकानदार राजू पर चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

AJIT DHANKHAR

Advertising