पंचकूला के हुक्का बारों में छापेमारी, फ्लेवर के लिए सैंपल

Saturday, Dec 05, 2015 - 11:05 AM (IST)

पंचकूला। कल रात एक बार फिर पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित हुक्का बार अरेबिक पर ड्रग्स कंट्रोलर की टीम ने छापेमारी की। बेसमेंट में चलने वाले इस हुक्का बार से पंचकूला ड्रग्स कंट्रोलर द्वारा हुक्के में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी, चिलम में यूज किए जाने वाले फ्लेवर के सैंपल लिए गए। पंचकूला के हुक्का बार पर पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर छापेमारी की गई। इस दौरान ड्रग कंट्रोलर की टीम ने यहां से पैकेट भी जब्त किए। जिसके सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेजे जाएंगे। हुक्का बार में टीम ने पाया कि एक हुक्के का प्रयोग यहां पर कई लोग एक साथ ही कर रहे थे। जो बहुत गलत है। पंचकूला के इस हुक्का बार में डिप्टी सीएमओ ने नौ लोगों के चालान भी किए गए।जांच के दौरान किचन में बहुत गंदगी मिली है। 

 
ड्रग्स कंट्रोलर अधिकारियों की टीम ने पंचकूला के अरेबिक हुक्का बार के किचन की भी जांच की है। ड्रग कंट्रोलर अधिकारी सारिका मलिक ने बताया कि बेसमेंट में स्मोकिंग की अनुमति नहीं है।पर फिर भी यहां स्मोकिंग हो रही थी।जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा । पंचकूला के हुक्का बारों में लगातार छापामारी की योजना बनाई गई है। पंचकूला जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ हुक्का बारों मालिकों को कई बार हिदायत देने के बावजूद यहां गड़बड़ी होती हैं। इसीलिए प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। 
Advertising