फर्स्ट फ्लाइट कोरियर कंपनी ने नहीं भरी रिटर्न, विभाग ने मारा छापा
punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ के आदेश पर एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट ने इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 स्थित फर्स्ट फ्लाइट कोरियर के कॉर्पोरेट ऑफिस पर छापा मारा। ग्राहकों से जी.एस.टी. का पैसा लेकर डिपार्टमैंट में रिटर्न न जमा करने की शिकायत पर बुधवार को कोरियर कंपनी पर यह कार्रवाई की गई।
कंपनी की ओर से इस वित्त वर्ष में एक भी रिटर्न नहीं भरा गया था जिसके बाद हरकत में आए डिपार्टमैंट ने यह कार्रवाई की। यहां पहुंची टीम ने फर्स्ट फ्लाइट कोरियर कंपनी के डाक्यूमैंट और कम्प्यूटर सिस्टम को जब्त कर लिया। असिस्टैंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आर.के. चौधरी ने बताया कि नौ महीनों में एक भी रिटर्न न भरने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
ग्राहकों से टैक्स लेकर यह उन पैसों को अपने कामों में ला रहे थे जो कि गैरकानूनी है। डिपार्टमैंट की नजर में और भी कई कंपनियां हैं जो ग्राहकों से तो जी.एस.टी. वसूल कर रही हैं लेकिन रिटर्न जमा नहीं कर रही हैं। ऐसी कंपनियों पर डिपार्टमैंट जल्द सख्त कार्रवाई करेगा।
इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में फर्स्ट फ्लाइट कोरियर के कॉर्पोरेट ऑफिस में एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। टीम ईटीओ संदीप मदान और अरुण कुमार के नेतृत्व में पहुंची। टीम ने वहां रखे दस्तावेज खंगाले और लोगों से पूछताछ की। काफी देर तक चली छापामार कार्रवाई के बाद टीम ने वहां से डाक्यूमैंट की फाइलें और कम्प्यूटर सिस्टम को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने पिछले नौ महीनों से कोई भी रिटर्न दाखिल नहीं की थी जबकि यह ग्राहकों से कैश जी.एस.टी. वसूल कर रही है। अफसरों ने बताया कि इन पर 15 से 20 लाख की टैक्स बकाएदारी निकल रही है। एक्साइज विभाग की ओर से नोटिस जारी कर कंपनी को दफ्तर आने को कहा गया है। अफसरों ने बताया कि अन्य बहुत सी कंपनियां विभाग के राडार पर हैं जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।