दरिया में दुकानों पर रेड, 7 क्विंटल मिठाई नष्ट की

Wednesday, Oct 24, 2018 - 08:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : फूड सेफ्टी डिपार्टमैंट ने सोमवार को देर रात गांव दरिया में मिठाई बनाने वाली दो जगहों पर रेड की। इस दौरान टीम ने 6 सैंपल लिए व 7 क्विंटल मिठाई डिस्पोज की। विभाग के मुताबिक अनहाइजनिक तरीके से मिठाईयों को बनाया जा रहा था। फूड सेफ्टी, हैल्थ विभाग व क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से यह रेड की गई थी।  हैल्थ डायरैक्टर डा. जी दिवान कहा लोगों को भी इसमें काफी अलर्ट रहने की जरूरत है मिठाई, बेकरी प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्रूट्स या किसी भी तरह के आइटम्स को अच्छी व लाइसैंस वाली दुकान से ही लें। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। विभाग के अनुसान किसी भी तरह की एमरजैंसी में लोग 102 टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

ग्रेन मार्कीट से लिए तेल के सैंपल 
फूड सेफ्टी विभाग ने मंगलवार को सैक्टर-26 स्थित ग्रेन मार्कीट में दो होलसेल की दुकानों पर रेड की। दोनों दुकानों से तेल के 8 सैंपल लिए गए हैं। पिछले कई दिनों से तेल में मिलावट की शिकायत आ रही थी। जिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेड की। 14 दिनों के अंदर सैंपल की रिपोर्ट आएगी। 

bhavita joshi

Advertising