SDM ने की मिठाई फैक्टरियों पर रेड, भरे सैम्पल

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 09:50 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : त्यौहारों के मद्देनजर मिठाइयों में किसी तरह की भी मिलावट को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को मोहाली के एस.डी.एम. डा. आर.पी. सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम ने औद्यौगिक क्षेत्र फेज-9 में मिठाइयां बनाने वाली फैक्टरियों पर रेड की। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.  राजवीर कंग, फूड सप्लाई अफसर संगीता तथा अन्य अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहे।

 

चैकिंग के दौरान कई फैक्टरियों में बन रही मिठाई के सैंपल भी लिए तथा लाइसैंसों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि सभी फैक्टरियों से सैंपल ले लिए गए हैं जो कि जांच के लिए लैबोटरी में भेेजे जाएंगे। उनकी रिपोर्ट आने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

इस दौरान जिला सेहत अफसर डा. राजवीर कंग ने कहा कि इस तरह की छापेमारी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मोहाली लगभग ऐसी 40 फैक्टरियां हैं जहां मिठाई तैयार की जाती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News