शहर में खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, मिठाई की दुकानों के भरे सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 11:01 AM (IST)

पंचकूला(आशीष) : खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को जिला पंचकूला में कई दूध की डेयरियों, मिठाई की दुकानों, रेहडिय़ों एवं कोल्ड स्टोरेज खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम कि तहत खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला करनाल में भेज दिए हैं। जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं पाए गए उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चंन्द्र के नेतृत्व में टीम ने 5 स्थानों पर चैकिंग की। 

इन दुकानों में टीम ने चलाया चैकिंग अभियान :
टीम ने जिले के पिंजौर स्थित प्रिंस कन्फैक्शनरी से हल्दीराम के ड्राई फ्रूट पैतीस,पिंजौर गार्डन के नजदीक स्थित चंडीगढ़ स्वीट्स से खोया बर्फी, नालागढ़ रोड स्थित गोयलर्स चंडीगढ़ स्वीट्स से रसगुल्ला स्वीट्स,सैक्टर-11 स्थित नाथू स्वीट्स से स्पंज रसगुल्ला और सैक्टर-11 स्थित अनुपम स्वीट्स से पिस्ता बर्फी के नमूने लिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News