फिर होगा ‘प्यार का पंचनामा’ देखे तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2015 - 12:17 AM (IST)
.jpg)
चंडीगढ़ (एकता): फिर से होगा प्यार का पंचनामा। अपनी फिल्म प्यार का का पंचनामा की सक्सैस के बाद डायरैक्टर लव रंजन ला रहे हैं प्यार का पंचनामा-2 जो 16 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ का सीक्वल है। पहली फिल्म के 3 मुख्य किरदार नुसरत भरूचा, सोनाली सिंह और इशिता शर्मा, इस फिल्म में भी नजर आएंगे। इसके अलावा सन्नी सिंह निज्जर और ओमकार दिखेंगे जिन्होंने दिव्येंदु शर्मा और रायो एस. बखीरता की जगह ली है।
यह फिल्म लव रिलेशंस पर बेस्ड है। कार्तिक ने 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी व अब इसके सीक्वल में भी नजर आएंगे। फिल्म 3 दोस्तों की कहानी है लेकिन जैसे ही इनकी लाइफ में 3 लड़कियों की एंट्री होती है इनकी लाइफ बदल जाती है।
पहली फिल्म में गोगो नामक दब्बू लड़के का किरदार निभाने वाले रजत अबकी बार अलग अंदाज में दिखेंगे।
प्यार का पंचनामा-2’ की स्टार कास्ट फिल्म की प्रोमोशन के लिए ‘पंजाब केसरी’ कार्यालय पहुंची व इस दौरान उनसे खास बातचीत की गई।
कार्तिक
सवाल : फिल्मों में कैसे की शुरूआत?
जवाब: मैं 2010 में ग्वालियर से मुम्बई आया तब मुझे इस शहर की कोई जानकारी नहीं थी। मैं मध्यवर्गीय परिवार से हूं। मेरे लिए अनजान शहर में गुजारा करना बहुत मुश्किल रहा। फिर भी मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। एक दिन फेसबुक पर पता चला कि फिल्म प्यार का पंचनामा के ऑडिशन हैं। मैंने ऑडिशन दिया जो 6 महीने तक चलते रहे। साल बीत गया पर कोई रिस्पांस नहीं मिला फिर एक दिन अचानक मुझे मूवी के लिए कॉल आई।
सवाल : भविष्य में आप कैसा किरदार निभाने चाहेंगे?
जवाब: मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं, क्योंकि एक ही किरदार में बंधकर नहीं रह सकता। बात करें मेरी पिछली तीनों फिल्में (कांची, प्यार का पंचनामा, आकाशवाणी) में मैंने अलग-अलग किरदार निभाए है।
सवाल: पसंदीदा हीरो कौन है?
जवाब: मेरा पसंदीदा हीरो सलमान खान है। उनकी सबसे खास बात यह है कि वह नए कलाकारों को आगे बढऩे का मौका देते हैं। वह पर्दे के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी हीरो हैं।
सवाल : फिल्म में नए कलाकारों के साथ काम करके कैसा लगा?
जवाब: नए कलाकार सभी अच्छे हैं। इनके साथ काम करके अच्छा लगा। मुझे भी अभी कुछ ज्यादा समय नहीं हुआ है मैं भी खुद को नया कलाकार ही मानता हूं। मैं जब भी फिल्म में काम करता हूं तो खुद को नए कलाकार के रूप में ही देखता हूं।
ओंकार :
सवाल : भविष्य में किस डायरैक्टर के साथ काम करना चाहते हो?
जवाब: वैसे मुझे सभी डायरैक्टर अच्छे लगते हैं। पर मेरी तमन्ना है कि मैं अनुराग बासु और इम्तियाज अली के साथ काम करूं। इनकी फिल्में बाकी फिल्मों की तुलना में काफी अलग होती है।
सवाल: ड्रीम रोल क्या है?
जवाब: वैसे तो मेरे बहुत सारे ड्रीम रोल हैं लेकिन मंै रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में किए गए उनके किरदार से काफी प्रभावित हुआ। भविष्य में ऐसा ही किरदार निभाना चाहता हूं।
सवाल : क्या बचपन से ही एक्टिंग का शौक था?
जवाब: मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था मैंने बाल कलाकार के रूप में काफी फिल्में की हैं जिनमें जुडवा, मेला, मासूम, जुदाई शामिल हैं।
सवाल : बाल अभिनय के बाद दूसरी पारी की शुरूआत कैसी रही?
जवाब: दूसरी पारी की शुरूआत काफी अच्छी रही। मैं चाहता हूं जैसे लोगों ने मुझे बचपन में प्यार दिया, मेरे काम सराहा उसी तरह दूसरी पारी में भी मुझे ऐसा प्यार मिले।
सन्नी सिंह निज्जर :
सवाल : फिल्म लेकर कितना उत्साहित हो?
जवाब: इस फिल्म से मैं बॉलीवुड डैब्यू होने जा रहा हूं। जितने सभी अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित होते हैं मैं भी उतना ही उत्साहित हूं।
सवाल : फिल्मों में आना कैसा रहा?
जवाब: हमारी फैमिली फिल्मों से ही जुड़ी है। मेरे पिता जय सिंह निज्जर एक्शन डायरैक्टर हैं। उन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रैस’ और ‘सिंघम रिटन्र्स’ में काम किया है। इसी वजह से मेरा फिल्मों में आना स्वभाविक था।
सवाल : प्यार का पंचनामा-2 में अपने किरदार के बारे में बताएं?
जवाब: फिल्म में मैं पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहा हूं। मैं इस किरदार से खुद को काफी जुड़ा महसूस करता हूं। इसमें मैं सुप्रिया से प्यार करता हूं और उसके प्यार में पागल हूं।
सवाल : फिल्म में आपका अनुभव कैसा रहा?
जवाब: मुझे लगा ही नहीं कि यह मेरी पहली फिल्म है। पूरी टीम ने मेरा काफी साथ दिया। मुझे सबसे काफी सीखने को मिला। मैंने एक साल तक एक्टिंग की ट्रेङ्क्षनग भी ली जिससे मुझे किरदार निभाने में कोई परेशानी नहीं हुई।
नुसरत भरूचा :
सवाल : कार्तिक के साथ आपकी यह तीसरी फिल्म है तो उनके साथ कैमिस्ट्री कैसी है?
जवाब: हम इससे पहले भी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं तो इसलिए हम एक-दूसरे के रहन-सहन से लेकर हर बात को अच्छी तरह जानते हैं।
सवाल : फिल्मों में कैसे आना हुआ?
जवाब: बचपन से मैं आमिर खान की फैन रही हूं। मैंने उनकी काफी फिल्में देखी हैं पर सबसे ज्यादा उनकी फिल्म ‘रंगीला’ से प्रभावित हुई। इसी को देखकर मैंने फिल्मों में आने की सोची।
सवाल : फिल्म को लेकर कितना नर्वस हैं?
जवाब: मैं फिल्म को लेकर नर्वस तो नहीं पर उत्साहित जरूर हूं। जैसे पहली फिल्म दर्शकों ने पसंद की उम्मीद है कि इसे भी दर्शकों का वैसा ही रिस्पांस मिलेगा।
इशिता शर्मा:
सवाल : एक्टिंग का शौक कबसे चढ़ा?
जवाब: बचपन से ही मुझे एक्टिंग का शौक था। मैंने स्कूल टाइम में काफी कार्यक्रमों में भाग लिया। पढ़ाई के साथ मॉडङ्क्षलग भी की।
सवाल : खुद को फिट रखने के लिए क्या करती है?
जवाब: खुद को फिट रखने के लिए सुबह-शाम योगा करती हूं। मुझे काफी आसन आते हैं जो मुझे नाना ने सिखाए हैं। मुझे हैल्दी फूड पसंद है। मैं जंक और ऑयली फूड अवॉयड करती हूं। जिम जाना मुझे पसंद नहीं पर फिल्म के लिए मुझे जिम जाना पड़ा।
सवाल : सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
जवाब: मुझे सबसे ज्यादा डांस पसंद है। जब भी मौका मिलता है मैं डांस करती हूं। मैंने डांस क्लासिस लेनी शुरू कर दी हैं।
सोनाली सिंह :
सवाल : आपको बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था?
जवाब : मुझे बचपन से एक्टर बनने का शौक नहीं था बल्कि मैं मिस इंडिया बनना चाहती थी जिसके लिए मैं 14-15 साल की उम्र से तैयारी भी कर रही थी। इस दौरान मैंने काफी फैशन शोज में हिस्सा लेना शुरू किया और काफी ऐड में काम भी किया। फिर मैंने एक दिन ‘प्यार का पंचनामा’ का ऑडिशन दिया जिसमें मैं सिलैक्ट हो गई। तभी से मेरा एक्टिंग की तरफ रुझान बढ़ गया।
सवाल : भविष्य में कैसी फिल्मों में काम करना चाहोगे?
जवाब: फिल्मों के मामले में मैं लालची हूं। मैं सभी तरह की फिल्में करना चाहती हूं। प्यार का पंचनामा-2 के साथ एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों को लेेकर मैं काफी उत्साहित हूं।