वर्ल्ड कैंसर अवेयरनैस-डे पर PGI में निकली पपेट रैली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : वर्ल्ड कैंसर अवेयरनैस डे पर पी.जी.आई. रेडियोथैरेपी विभाग में डाक्टर्स, नर्स व स्टाफ ने पपेट रैली निकाल लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। 

 

रेडियोथैरेपी विभाग की प्रो. सुष्मिता घोषाल की मानें तो लोगों को रैली के जरिए कैंसर के लक्षण व इसके कारणों के बारे में बताया गया। ज्यादातर मरीज शुरूआती दौर में इलाज नहीं करवा पाते, क्योंकि या वह इसके शुरूआती लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं। 

 

जितना जल्दी कैंसर का डायग्रोस होगा उतना उसका इलाज आसान हो जाता है। मंगलवार से शुरू हुई इस कैंसर अवेयरनैस रैली शहर के कई दूसरे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News