ट्रैफिक वायलेशन पर पंजाबी सिंगर करण औजला का काटा 10 हजार का चालान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:24 AM (IST)

मोहाली (राणा): पुलिस के नोटिस के बाद आखिरकार पंजाबी सिंगर कर्ण औजला सोमवार को पुलिस दफ्तर में पेश हो गया। इसके बाद मोहाली पुलिस ने सिंगर कर्ण औजला के काफिले में शामिल कुल 8 गाडिय़ों का चालान किया। चालान में रूल तोडऩे के 5 जुर्म शामिल हैं, जैसे खतरनाक ड्राइविंग, प्रैशर हॉर्न, ऊंची आवाज में म्यूजिक बजाना, लेन कटिंग व सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाना।  मर्सिडीज गाड़ी जिसका नंबर पी.आई.के.-97 का चालान किया गया। इस गाड़ी में कर्ण औजला सवार था। कर्ण औजला का विभिन्न वायलेशन का 10000  का चालान काटा गया और उसे ट्रैफिक का पाठ भी पढ़ाया गया।

 

आम हो चाहे खास, बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस के मुताबिक 22 नवम्बर को जो पंजाबी सिंगर कर्ण औजला व अन्यों की वीडियो वायरल हुई थी। उसकी गहनता से जांच की गई। इसके बाद जिस-जिस गाड़ी के चालकों ने ट्रैफिक नियम तोड़े थे, उन सभी के वायलेशन के चालान काटे गए हैं। पुलिस का कहना है कि उनके लिए सभी समान हैं, चाहे वो कोई बड़ी हस्ती हो या फिर आम लोग, जो नियम तोड़ेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

 

तीन गाडिय़ां चंडीगढ़, तीन पंजाब, एक राजस्थान और एक यू.पी. की
22 नवम्बर 2019 की सुबह इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पंजाबी सिंगर कर्ण औजला उतरा था। यहां पर उसके अन्य साथी उसका इंतजार कर रहे थे। जब कर्ण औजला गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से निकला तो उसकी गाड़ी के अलावा उसके पीछे अन्य कई गाडिय़ां भी थी। जिस दौरान उन सभी गाडिय़ों में बैठे सभी लोग चलती गाड़ी के सनरूफ में खड़े होकर व गाड़ी चलाते समय खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। इसमें कर्ण औजला भी शामिल था। साथ ही उनकी ओर से टिक-टॉक पर वीडियो भी डाली गई थी। इसके बाद पुलिस ने नियम तोडऩे वाली 8 गाडिय़ों की पहचान कर ली। जिनमें 3 चंडीगढ़, 3 पंजाब, 1 राजस्थान व 1 यू.पी. की थी।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News