पंजाबी भाषा अनिवार्य करवाने के लिए DC को ज्ञापन सौंपा

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 12:53 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाबी भाषा और प्रसार भाईचारे द्वारा आज जिला मोहाली की डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा को पंजाबी भाषा के संबंध में एक मांग पत्र दिया गया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर से मांग की गई कि जिले में जितने भी स्कूल हैं उन सभी में पंजाबी भाषा की पढ़ाई करवानी जरूरी करवाई जाए और जिन स्कूलों में पढ़ाई नहीं करवाई जाती वहां उनको बनते जुर्माने किए जाएं। 

डिप्टी कमिश्नर को बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबी भाषा एक्ट लागू करने के बाद कई बार नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जिनमें कहा गया है कि पंजाब के सभी सरकारी दफ्तरों में पंजाबी भाषा का प्रयोग यकीनी बनाई जाए। जब इस मौके डिप्टी कमिश्नर को पूछा गया कि इस से पहले भी संस्था की तरफ से एक मांग पत्र दिया जा चुका है और उस पर कोई कार्रवाई हुई है तो डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अभी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई परन्तु उन्होंने भरोसा दिया कि अब इस मांग पत्र पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News