विधान सभा में कैप्टन खैहरा को बोले- 'लिटिल नॉलेज इज़ ए डेंजरस थिंग'

Wednesday, Mar 21, 2018 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनदीप) : पंजाब विधान सभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई चल रही है। इस सत्र में गवर्नर के भाषण पर बहस हो रही है, जिसके दौरान विधायकों की तरफ से सरकार से पंजाब के मुद्दों पर सवाल किया जा रहा है। इस दौरान आप के विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल खैहरा ने कैप्टन से पूछा कि खाली पद कब भरे जाएंगे और एस.एस. बोर्ड कब बनाया जाएगा। 

 

कैप्टन ने खैहरा को जबाव दिया कि सरकार की आर्थिक हालत के बारे में खैहरा जानते हैं और जल्द ही रिक्त पद भरे जाएंगे। खैहरा ने कहा कि अगर आर्थिक हालत अच्छे नहीं हैं तो फिर नौकरी मेले का क्या मतलब है, इस पर कैप्टन ने खैहरा को जबाव देते हुए कहा कि 'लिटिल नॉलेज इज़ ए डेंजरस थिंग'। इसके साथ ही कैप्टन ने कहा कि हम हजारों नौकरियां दे चुके हैं, जिसके बारे में खैहरा नहीं जानते हैं।

Punjab Kesari

Advertising