पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डिवैल्पमैंट बिल्डिंग रूल्ज-2017 का ड्रॉफ्ट तैयार

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 10:30 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : मकान उसारी एवं शहरी विकास विभाग, पंजाब सरकार द्वारा पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डिवैल्पमैंट बिल्डिंग रूल्ज-2017 का ड्रॉफ्ट तैयार किया गया था। इस ड्रॉफ्ट को विभाग की वैबसाईट पर अपलोड करते हुए इस संबंधी आम जनता से 25 सितंबर 2017 तक सुझाव मांगे गए थे। जवाब में विभाग को 200 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए जिन को रूल्ज (नियमों) के ड्रॉफ्ट में शामिल किया गया है। तैयार किया नया ड्रॉफ्ट विभाग की वैबसाइट पर अपलोड करते हुए ग्राहकों से 22 नवंबर 2017 तक ई-मेल पर सुझाव फिर मांगे गए हैं।

 

मॉडल बिल्डिंग बायलॉज 2016 के मुताबिक किया तैयार :
विभाग की ओर से जारी प्रैस नोट मुताबिक पंजाब अर्बन प्लॉनिंग एंड डिवैल्पमैंट बिल्डिंग रूल्ज़-2017 का यह ड्रॉफ्ट, नगर तथा ग्राम योजनाबंदी संस्था, भारत तथा नैशनल बिल्डिंग कोड-2016 द्वारा बनाए गए मॉडल बिल्डिंग बायलॉज-2016 के मुताबिक तैयार किया गया है। यह नियम राज्य के नगरों /शहरों की म्युंसीपल हदों, गांवों की लाल लकीर की आबादी, कैन्टोनमैंट बोर्ड और भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के अधिकार क्षेत्र अधीन साईटें तथा क्षेत्रों को छोड़ कर सभी पंजाब राज्य पर लागू होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News