14 साल बाद पी.यू. ने जीती माका ट्रॉफी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 01:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): खेल मंत्रालय की ओर से स्पोर्ट्स पॉलिसी के बदलाव के कारण पंजाब यूनिवर्सिटी को 14 साल बाद मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी मिली है। यह कहना पी.यू. के वाइस चासंलर प्रो. राजकुमार ने बताया। पंजाब यूनिवर्सिटी माका ट्राफी के लिए हर साल कुछ अंकों से पीछे रह जा रही थी। लेकिन इस बार पी.यू. ने 11542 अंक हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

 

प्रैसवार्ता के दौरान पी.यू. के स्पोर्ट्स डायरैक्टर डॉ. परमिंन्द्र सिंह ने बताया कि यह कोई एक दो साल की मेहनत नहीं, बल्कि 2014-15 से लेकर खिलाडिय़ों, कोचो तथा मैनेजमैंट की तरफ से काफी मेहनत की गई हैं। दूसरा स्थान गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी का है, जो पी.यू. से 2968 अंक पीछे हैं। यह ट्रॉफी 29 अगस्त को स्पोर्ट्स -डे पर राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा।

 

2004-05 में जीती थी ट्रॉफी
पंजाब यूनिवर्सिटी ने अंतिम बार माका ट्रॉफी वर्ष 2004-5 में जीती थी। इसके बाद से अब तक वह इस ट्रॉफी को नहीं जीत पाई है। माका ट्रॉफी वर्ष 1956-57 में शुरू की गई थी। पीयू 13 बार इस ट्रॉफी अपने नाम की है। इस सूची में अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने सबसे ज्यादा यह ट्रॉफी जीती है। 

 

पी.यू.ने सबसे पहले 1957-58 में पंजाब यूनिवर्सिटी, 1958-59 में पंजाब यूनिवर्सिटी, 1960-61 में पंजाब यूनिवर्सिटी, 1961-62 में पंजाब यूनिवर्सिटी, 1965-66 में पंजाब यूनिवर्सिटी, 1967-68 में पंजाब यूनिवर्सिटी,1968-69 सत्र से लेकर 1971-72 तक माका ट्रॉफी पंजाब यूनिवर्सिटी ने जीती। तथा 1994-95 और 1995-96 में पंजाब यूनिवर्सिटी में जीती थी। 

 

स्वीमिंग सैंटर बनाने की घोषणा
पी.यू.के स्पोर्ट्स डायरैक्टर डॉ.परमिंन्द्र सिंह ने बताया कि खेलों इंडिया की ओर से पी.यू. स्वीमिंग सैंटर बनाने की घोषणा कर दी है। पी.यू.में 5 नए खेलो इंडिया के सैंटर ओपन करने की बात चल रही है। दशमेश गल्र्स कॉलेज में शूटिंग का सैंटर मिल चुका है। खेलो इंडिया के अधिकारियों के साथ आर्चरी, वैटलिफ्टिंग,वाटर स्पोर्ट्स व हॉकी का सैंटर भी जल्द मिलने की उम्मीद हैं।   

 

पी.यू. के खिलाडिय़ों को मिलेंगी तीन बेहतरीन सुविधाएं
वीसी. ने बताया कि हमारी तरफ से कोशिश है कि पी.यू.के खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं मिल सके। मंत्रालय से बात की जा रही है। पी.यू.के एथलीट्स को सिंथैटिंग एथलैटिक्स ट्रैक, साइकिलिंग वैलो ड्रम तथा आर्चरी एरीना बनाने को लेकर प्लानिंग  की भी बात की जा रही हे। ये काम पी.यू. में जल्द शुरू हो जाएंगे।

 

37 खेलों में  पी.यू. के खिलाड़ी रहे अव्वल
पी.यू.के स्पोर्ट्स डायरैक्टर ने बताया कि पी.यू.ने ऑल इंडिया इंटर युनिवेर्सिटी एंड नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी में पी.यू. की टीम ने 37 खेलों में भाग लिया था। इसमें से पी.यू. ने 31 खेलों में टीम ने पदक हासिल किया है। पंजाब विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने 31 इंटरनैशनल खेलों में देश व वर्ल्ड यूनिवर्सिटी  चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

 

पी.यू. के खिलाडिय़ों ने शूटिंग, स्विमिंग, वाटर स्पोर्ट्स, साइकिलिंग, आर्चरी, एथलैटिक्स,वुशू,टैनिस,जिम्नास्टिक व जूड़ो में बेहतरीन प्रदर्शन किए। प्रो. राजकुमार ने बताया कि पी.यू. में 13 स्पोर्ट्स कोचिंग सैंटर चलते हैं। इसमें से 5 कोचिंग सैंटर में साई के कोच नियुक्त हैं, जबकि 8 खेलों में पी.यू.की तरफ से कोच नियुक्त किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News