नॉन टीचिंग स्टाफ आऊटसोर्सिंग के विरोध में करेगा गेट मीटिंग, निकालेगा रैली

Saturday, Feb 13, 2016 - 08:01 AM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पी.यू. के नॉन टीचिंग स्टाफ की तरफ से मांग की गई है कि उन्हें लिखकर दिया जाए कि यहां कार्यरत डेलीवेजिस को  काम से नहीं निकाला जा रहा, ताकि वे निश्चित होकर काम कर सकें। नॉन टीचिंग स्टाफ के अध्यक्ष दीपक कौशिक के मुताबिक पी.यू. प्रबंधन हमें लिखकर देने को तैयार नहीं कि डेलीवेजिस कर्मियों को नहीं निकाला जाएगा।

साथ ही आऊटसोर्सिंग पर भर्ती नहीं होगी।  दीपक कौशिक  ने कहा कि शुक्रवार को हुई फैडरेशन की बैठक आगामी 15 फरवरी के बाद 8 बजकर 45 मिनट पर और शाम 5 बजकर 5 मिनट पर गेट मीटिंग होगी। साथ ही आऊटसोर्सिंग के विरोध में 19 फरवरी को रैली निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि नए कर्मियों को आऊटसोर्सिंग पर रखने को लेकर हाल ही में पी.यू.  प्रबंधन बैठक हुई है। वहीं पुराने डेलीवेजिस  कर्मियों को निकालने का मामला भी काफी गर्म बना है।

Advertising