डैंटल कॉलेज में अगले महीने से शुरू होगा एडमिशन, रहें तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस) : पी.यू. के डैंटल इंस्टीट्यूट में दाखिले की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने जा रही है। एम.ए.डी.एस. के लिए  सैशन 2017 में अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह दाखिला प्रक्रिया एम.ए.डी.एस. के 6 स्पैशलिस्ट कोर्सों में दाखिला दिया जाएगा। 

 

इन 6 स्पैशलिस्ट कोर्सों में प्री-डोंटो लॉजी आर्थोडोटिकस, डैंटोफेशियल आर्थोपैडिक्स,ओरेल एवं मैक्सिलोपेशियल सर्जरी, प्रोस्थोडोटिकस एंड क्राऊन ब्रिज, कंजर्वेटिव  डैटिस्टरी, इंडोटोंटिकस और ओरेल  पैथालॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रॉस्पैक्टस कम एडमिशन  पी.यू. की वैबसाइट पर डाल दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News