शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 8वीं और 12वीं के रोल नंबर

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 02:10 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 8वीं (रैगुलर) और 12वीं कक्षा की परीक्षा, रैगुलर सहित ओपन स्कूल /अतरिक्त विषय/कारगुजारी बढ़ाने के लिए/कम्पार्टमैंट/री-अपीयर की 3 मार्च से शुरू होने वाली सालाना परीक्षाओं के रोल नंबर स्कूलों की लॉगइन-आई.डी. और बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 

इस के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा बोर्ड अलग से कोई भी रोल नंबर स्लिप डाक के द्वारा नहीं भेजेगा। यदि रोल नंबर स्लिप और कोई कमी पाई जाती है तो वह हर हालत में 26 फरवरी तक कमी ठीक करवाने के लिए मुख्य दफ्तर/संबंधी सैक्शन के साथ संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी और 1 मार्च को छुट्टी के दिन मुख्य दफ्तर खुला रहेगा। 

इस के अलावा जिन विद्यार्थियों की तरफ से 12वीं की परीक्षा देने संबंधी फीस जमा करवाई हो, पर रोल नंबर प्राप्त नहीं हुआ, ऐसे परीक्षार्थी अपने योग्यता सर्टीफिकेट की तस्दीक फोटो कापी, दो फोटो और जमा करवाई गई फीस की रसीद की असली कापी ले कर मुख्य दफ्तर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली में संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News