बरसाती पानी में फंसी पंजाब रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे 30 यात्री

Saturday, Sep 28, 2019 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। कई जगह वाहनों के नुक्सान की सूचनाएं भी मिली हैं। धनास के पास तोगां पुल भी बरसाती पानी के कारण उफान पर था, जहां पंजाब रोडवेज की बस फंस गई। 

बस पानी के बीचोंबीच बंद हो गई और हिचकोले खाने लगी। रोडवेज की इस बस में 30 यात्री भी सवार थे, जिन्हें आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। काफी देर तक बस को पानी से बाहर लाने के प्रयास होते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। 

जी.सी.बी. की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस को पानी से बाहर निकाला जा सका। वहीं, पंचकूला, जीरकपुर सहित चंडीगढ़ के कई इलाकों में भी सड़कों पर घंटों पानी जमा रहा, जिसके चलते वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

Priyanka rana

Advertising