पंजाब रोडवेज की चपेट में आने से वरिष्ठ वकील और माली की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप कुमार) : पंजाब रोडवेज बस की चपेट में आने से रविवार दोपहर एक्टिवा सवार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील के मदल लाल कुंदरा (83) और उनके यहां माली का काम करने वाले जगतपुरा निवासी सुनील (17) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सेक्टर 46/47/48/49 लाइट प्वाइंट पर उस समय हुआ जब दोनों वाहन यहां खड़े हुए थे और लाइट आने पर बस एक दम से स्पीड पर चली और आगे खडी एक्टिवा को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को सैक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-49 पुलिस ने बस को जब्त कर चालक सुविंद्र सिंह के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने और गैर इरादत्तन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय सेक्टर-47 में रहने वाले मदन लाल कुंदरा अपने एक्टिवा पर अपने यहां काम करने वाले माली सुनील को बैठा कर उसके घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे रास्ते में सैक्टर 46/47/48/49 लाइट-प्वाइंट पर रेड लाइट पर रूके थे। इस दौरान उसके पीछे की पंजाब रोडवेज की बस भी रूकी हुई थी। लाइट आने पर जैसे ही सारे वाहन चलने लगे तो बस चालक ने एक दम से बस की स्पीड बढाई तो बस के आगे खड़ा एक्टिवा बस की चपेट में आ गया। एक्टिवा को टक्कर लगने के बाद इस पर सवार मदल लाल और सुनील बस की चपेट में आकर लहुलुहान हालत में सड़क पर जा गिरे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद सड़क पर काफी समय तक जाम की स्थिति  बनी रही। जिसके चलते पुलिस को यहां पहुंच कर ट्रैफिक को सुचारू करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News