पंजाब के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी संजीव कुमार ने 9वीं बार जीता खिताब

Tuesday, Mar 19, 2019 - 01:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन) : स्पोर्ट्स काम्पलैक्स-43 में बैडमिंटन का अभ्यास करने वाले पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी संजीव कुमार ने 9वीं बार नैशनल पैरा-बैडमिटन का खिताब जीता। 

 

संजीव ने कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तराखंड में 15 से 17 मार्च तक हुई थी। प्रतियोगिता में व्हीलचेयर-2 कैटागिरी के मैंस सिगल में स्वर्ण पदक, मैंस डबल में रजत तथा मिक्स डबल में स्वर्ण पदक हासिल किया।  

 

मैंस के सिंगल वर्ग में संजीव ने यू.पी.के अबू को पहले सैट में 21-13 तथा दूसरे सैट में 21-07 के अंतर से हराया। मिक्स डबल में प्रेम विश्वास व संजीव की जोड़ी ने महाराष्ट्रा के प्रेम कुमार तथा कर्नाटक के ए. मोहन को 21-18,11-21 तथा 16-21 के अंतर से मात देकर खिताब जीतने में सफल रहे। 

 

मैंस डबल मुकाबले में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।  इस जीत पर संजीव के कोच तथा पूर्व भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच सुरेंन्द्र महाजन ने कहा कि इस जीत के साथ ही संजीव की रैंकिंग में भी काफी परिवर्तन आया है।  व्हीलचेयर-2 कैटागिरी के एकल वर्ग में वल्र्ड रैंकिंग 12वीं, मैंस डबल की रैंकिंग 19वीं तथा मिक्स डबल में रैंकिंग 43 है और इंडिया में रैंकिंग नंबर-1 है। 

pooja verma

Advertising