पंजाब कला भवन में आज से पेंटिंग एग्जीबिशन
punjabkesari.in Monday, May 09, 2016 - 09:36 AM (IST)

चंडीगढ़, (एकता): 9 मई से पंजाब कला भवन के ऑडिटोरियम में मदर्स डे पर आधारित तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई जाएगी। वी ए ग्रुप ऑफ इंडियन कंटैम्परेरी वूमैन आर्टिस्ट चंडीगढ़ की ओर आज से यानि कि 9 मई से एग्जीबिशन शुरू होगा। जो 12 मई तक चलेगी।
पंजाब कला भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित पेंटिंग एग्जीबिशन का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासन के गृहसचिव अनुराग अग्रवाल करेंगे। इस एग्जीबिशन में देश भर के 60 कलाकारों ने भाग ले रहे है। एग्जीबिशन में कलाकारों की 65 से अधिक पेंटिंग लगाई जाएगी।