मुलाजिम जत्थेबंदियों ने जलाया पंजाब सरकार का पुतला

Friday, Jan 04, 2019 - 11:54 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब मुलाजिम वर्ग द्वारा पंजाब व केंद्र सरकार का पुतला जलाकर 8 और 9 जनवरी को होने वाली हड़ताल का जोरदार समर्थन करते ऐलान किया। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 8 और 9 को पूरी तरह पंजाब सरकार का और अर्ध सरकारी विभागों का पूरी तरह काम बंद रखा जाएगा और बड़ी रैलियां की जाएंगी। इन रैलियों का न्योता पंजाब मुलाजिम और पैंनशर संघर्ष कमेटी द्वारा दिया गया था। 

इस कमेटी में अध्यापक सांझा मोर्चा, बिजली फ्रंट, पैंशनर फ्रंट, सरकारी मुलाजिमों की बड़ी संख्या में जत्थेबंदियां शामिल हैं। आज जहां पूरे पंजाब में केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार के पुतले जलाए गए, रोष रैलियां की गई। मुलाजिमों की मुख्य मांगों में एक्ट 2016 को पूरी तरह लागू करके सभी कच्चे मुलाजिमों को तुरंत पक्का किया जाए, लेबर ठेकेदारों को विभाग से बाहर निकाला जाए, 1100 सुविधा मुलाजिमों को ड्यूटी पर लिया जाए आदि मांगें शामिल थी। 

Priyanka rana

Advertising