नीले कार्ड का फायदा उठा रहे अमीर लोग!

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 10:25 AM (IST)

जीरकपुर(मेशी) : पंजाब सरकार की तरफ से आटा दाल स्कीम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को सरकारी डिपुओं से नीले कार्डों पर 2 रुपए किलो सस्ते मूल्य में बांटी जा रही है, लेकिन इस गेहूं को लेने वाले कई लग्जरी गाडिय़ों वाले भी शामिल दिखाई दे रहे हैं। 

 

इससे पता चलता है कि ये लोग नीले कार्डों के लाभपात्रियों की संख्या में धांधलियां अभी भी शामिल दिखाई दे रही है। इसकी मिसाल पेश करती यह तस्वीर साफ तौर पर अपनी आप बयान कर रही है। लग्जरी कार में एक गरीब रिक्शे वाला सरकारी गेहूं का गट्टा रख रहा है। इस संबंधी एक व्यक्ति ने गुप्त तौर पर खींची फोटो मीडिया को देते अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि राज्य में अमीर लोग भी बी.पी.एल. कार्ड बनवाकर फिर आटा-दाल स्कीम के नीले कार्डों का भद्दा फायदा ले रहे हैं। 

 

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि नीले कार्डों की उपयुक्त जांच पड़ताल की जाए और ऐसे धड़ल्लेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत नाजायज नीले कार्डों को रद्द करके लाभपातरी लोगों की सही पहचान के साथ योजना का लाभ दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News