पंजाब इंजीनियरिंग कालेज को झटका, NIRF की रैंकिंग में खिसका इस नंबर पर
punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 08:39 AM (IST)
चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पैक) की नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेम वर्क (एन.आई.आर.एफ.) की तरफ से जारी रैंकिंग पैक गिर 85 रैंक पर आ गया है। 2016 में पैक 38वें पायदान पर था। हालांकि इस पर पैक प्रबंधन का कहना है कि 2 साल में एन.आर.आर.एफ. के रैंकिंग जारी करने के क्राइटिरिया में काफी बदलाव आ गए हैं।
वहीं इस गिरावट के बाद पैक ने रैंकिंग में सुधार के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं और आंतरिक तौर पर भी मंथन करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक फैकल्टी की कमी के कारण भी रैंकिंग में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा फैकल्टी की परफोरमैंस और मूल्यांकन आधार पर भी रैंकिंग जारी की जाती है।
पैक प्रबंधन का फैसला है कि अब कालेज की रिसर्च क्वालटी और इसके प्रभाव पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा जो रिसर्चर और शिक्षक बढिय़ा परफार्म करेंगे उन्हें भी रिवार्ड मिलेगा।
इस बार हुआ रजिस्टर :
2016 में पैक यूनिवर्सिटी के नाम से रजिस्टर हुआ था और अब पैक कॉलेज के नाम से रजिस्टर हुआ है। इस बार 31 नए संस्थानों ने खुद को रजिस्टर करवाया है। वहीं पैक ने इस बार अपने नाम के साथ नियमों के तहत यूनिवर्सिटी शब्द हटा दिया है।
सत्र 2017 में एन.आई.आर.एफ. की रैंकिंग में आई.आई.टी. मद्रास पहले, आई.आई.टी. मुम्बई दूसरे और आई.आई.टी. खडग़पुर तीसरे स्थान पर रहे। रैंकिंग जारी करने से पहले संस्थान के विभिन्न पहलु जांचे जाते हैं। इनमें टीचिंग लर्निंग और रिसोर्सिज, रिसर्च एवं प्रोफैशनल प्रैक्टिस, ग्रैजुएशन आऊटकम और आऊटरीच आदि शामिल होते हैं।