बेटी को आग में धकेलने वाले पिता को 8 साल की सजा

Wednesday, Dec 12, 2018 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : अपनी 16 साल की बेटी को जलाकर उसकी हत्या करने के प्रयास के मामले में जिला अदालत ने उसके पिता सैक्टर-37 निवासी सिंदर पाल को 8 साल की सजा सुनाई है। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने इसी साल दोषी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। 12 अप्रैल को पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि वह 10वीं में पढ़ाई कर रही है। उसके पिता सिंदर पाल रिक्शा चलाते हैं। 

बेटी ने कहा, मम्मी अभी परांठा बना रही है, इंतजार करो : 
घटना वाली रात करीब 9 बजे उसका पिता शराब के नशे में धुत हालत में घर पहुंचा था और घर आकर उसने उसे कहा कि वह उसे परांठा बनाकर दे। इस पर नाबालिगा ने अपने पिता को रसोई घर से आकर कहा कि पापा परांठा बनाने में समय लगेगा। आप इंतजार करो, मम्मी अभी खाना बना रही है। 

बेटी की इतनी बात सुनते ही उसका पिता गुस्से में आग बबूला हो गया। आवेश में आकर उसके पिता ने उसके बाल पकड़कर जलते चूल्हे की तरफ धकेल दिया था। इससे उसकी बेटी के बाल व गर्दन जल गई थी। यह देख उसकी मम्मी ने जैसे-तैसे बीच बचाव करते हुए बेटी को पिता से छुड़वाया और इस बारे में वुमन एंड चाइल्ड हैल्पलाइन पर शिकायत दी थी। 

Priyanka rana

Advertising