चालान बुक छीनने वाले 2 युवकों को 1-1 साल की सजा

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल से उसकी चालान बुक स्नैंच करने के मामले में अदालत ने 2 युवकों को दोषी पाते हुए 1-1 साल की सजा सुनाई है। दोषियों की युवकों की पहचान डड्डूमाजरा के रहने वाले बीरू और सूरज के रूप हुई। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने वर्ष 2015 में दोनों दोषियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-356, 379, 411 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था।

क्या था मामला :
केस के अनुसार 22 जून, 2015 को हैड कांस्टेबल हरिकृष्ण की ड्यूटी सहकर्मी कांस्टेबल सिकंदर के साथ सैक्टर-38 लाइट प्वाइंट पर थी। दोनों ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों के चालान काट रहे थे। 

इसी समय मोटर साइकिल पर सवार होकर 2 युवकों ने रेड लाइट क्रास की। कांस्टेबल सिकंदर ने युवकों को रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों युवक रुकने की बजाए कांस्टेबल से चालान बुक को लेकर फरार हो गए। हरिकृष्ण ने इस बात की शिकायत सैक्टर-39 थाना पुलिस को दी। शिकायत पर जांच करते हुए थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News